बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों में हड़कंप 


मचान पर पहरेदारी कर गुजारी रात, पगमार्ग मिले


 सिवनी मालवा। घने जंगल में रहने वाले बाघो ने वन कटाई के चलते अब जंगलों के समीपस्थ गांवों में शिकार के लिये फेरी लगाना शुरू कर दिया है। सिवनी मालवा की ग्रामी पंचायत पीपलठोन के अंतर्गत आने वाले वन ग्राम भीलतलाई में बाघ की मौजूदगी का पता लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। गांव के आसपास कुछ लोगों ने बाघ को देखा है। बाद में गांव के नजदीक बाद्य के पगमार्ग पाये गये हैं। गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने आनन-फानन में गांव के आसपास चारों ओर लगे पड़े पर बनी मचान पर चढ़कर पूरी रात पहरेदारी की। बाघ की मौजूदगी के चलते ग्रामीणों का गांव से बाहर निकलना जोखिम भरा हो गया है और तो और ग्रामीणों ने मंगलवार को बच्चों को भी घरों के अंदर बंद रखा। 
जानकारी के अनुसार वन ग्राम भीलतलाई में रविवार सोमवार की दरमियानी रात बाघ दिखने के बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। खेत में काम कर रहे किसान चंदन बाथव को उनके मजदूर मूंगिया ने अचानक खेत में बाघ होने की सूचना दो। दोनों ने अपने खेत में रात को बाघ देखकर डर गए। जिसके बाद पूरी रात खेत मालिक और उनके मजदूर ने डर के साए में खेत में बनी मचान पर आग जलाकर बिताई। वन विभाग को जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने वन अमले को सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिए है साथ ही ग्रामीणों को भी अकेले निकलने से बचने की सलाह भी दी है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी चंदन बाथव ने बताया कि ग्राम भीलतलाई में खेती करने वाले किसान चंदन बाथव ने बताया कि रविवार सोमवार की रात को खेत में मक्के की फसल देखने गए थे तभी रात्रि में करीब 2-3 बजे खेत में काम करने वाले मजदूर को अचानक बाघ दिखाई दिया। मजदूर ने मुझे बताया जिसके बाद मैं भी वहां गया तो मैने भी बाघ जाते हुए दिखा। बाघ को देखकर हम दोनों लोग थोड़ा सहम गए। उसके बाद हम लोग आग जलाकर ऊपर मचान पर जाकर बैठ गए। बाघ को देखकर हम दोनों बहुत घबरा गए थे। चंदन वाधव के खेत में काम कर रहे प्रत्यक्षदर्शी मूंगिया अखंडे ने बताया कि मैं रात में खेत देखने गया था तभी बाघ दिखाई दिया। बाघ दिखाई देने के बाद मैं बहुत डर गया था, जिसके बाद मैंने खेत के मालिक चंदन बाथव को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद रात भर हम आग जलाकर उंची जगह पर बैठे रहे।


Popular posts
IIT गांधीनगर की रिसर्च / भारत में नाले के गंदे पानी में कोरोनावायरस होने के प्रमाण मिले, देश में इस तरह की यह पहली रिसर्च हुई
उत्तराखंड के चारधाम / बद्रीनाथ को रोज चढ़ाई जाती है बद्रीतुलसी, यहां के बामणी गांव के लोग बनाते हैं ये माला
चित्र
कोरोना इफेक्ट / एमिरेट्स एयरलाइंस ने 600 पायलटों और 6500 केबिन क्रू को निकाला, सितंबर तक कर्मचारियों की सैलरी में 50% कटौती जारी रहेगी
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव / अश्वेतों की नाराजगी भुनाने में जुटे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन, युवाओं को लुभाने के लिए डिजिटल कैंपेन भी चलाएंगे
कोरोना दुनिया में LIVE / अमेरिकी संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. फॉसी की चेतावनी- महामारी अभी खत्म नहीं हुई; दुनिया में अब तक 73.42 लाख संक्रमित